अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
मुंबई इंडियंस के 23 वर्षीय लेफ्ट ऑर्म पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की उम्मीदों पर खरे उतरे। दरअसल, उन्होंने आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्पेल का रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं, वह आईपीएल डेब्यू मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज भी बन गए।
मुंबई इंडियंस की ओर से अश्विनी कुमार ने अपनी पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (11 रन, 7 गेंद) का विकेट लेकर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में रिंकू सिंह (17 रन, 14 गेंद), मनीष पांडे (19 रन, 14 गेंद) को आउट किया और अपने तीसरे ओवर में आंद्रे रसेल ( 5 रन, 11 गेंद) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने आईपीएल के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन ओवर फेंके और कुल 24 रन देकर चार विकेट चटकाए।
वैसे आईपीएल इतिहास पर नजर डाले तो डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज) के नाम है। उन्होंने 2019 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए 12 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। यह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग भी है।

Exit mobile version