भोपाल
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने की खुशी में अधिवक्ताओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ
भोपाल जिला न्यायालय परिसर में कार्यक्रम हुआ आयोजित, बताया ऐतिहासिक निर्णय
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर मध्यप्रदेश में जहाँ एक ओर कुछ वर्गों द्वारा विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका स्वागत भी किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में अधिवक्ताओं ने इस संशोधन का समर्थन करते हुए अनोखे अंदाज़ में खुशी जाहिर की। जिला न्यायालय परिसर स्थित मंदिर में अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर इस निर्णय का स्वागत किया।
अधिवक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया यह संशोधन ऐतिहासिक है। उनका कहना है कि यह निर्णय न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देगा बल्कि उन गरीब और असहाय मुसलमानों को भी राहत देगा जो वक्फ संपत्तियों से मिलने वाले लाभ से अब तक वंचित रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कुछ कथित प्रभावशाली लोगों द्वारा वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का दुरुपयोग किया जाता था, जिससे न तो वक्फ बोर्ड को उचित लाभ मिल रहा था और न ही ज़रूरतमंदों को कोई सहायता पहुँच रही थी।
अधिवक्ताओं ने कहा कि संशोधन के बाद शासकीय संपत्तियों का दुरुपयोग नहीं होगा और न ही अब वक्फ बोर्ड सीधे किसी सरकारी भूमि पर अधिकार जमा सकेगा। साथ ही जो भी फंड आएगा, वह केवल वक्फ की संपत्तियों के रख-रखाव और संबंधित कार्यों में ही उपयोग होगा। इससे वक्फ बोर्ड की आय में भी वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।
कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय समस्त देशवासियों के हित में है और सभी समुदायों को साथ लेकर चलने वाला साबित होगा।