बार संचालक द्वारा पुलिस के आदेशों की अवहेलना
भोपाल में एक बार संचालक द्वारा पुलिस के आदेशों की अवहेलना करने का मामला सामने आया है। टीटी नगर थाना पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बार संचालक और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट…
भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक बार संचालक द्वारा तय समयसीमा के बाद बार का संचालन किया जा रहा था। 6 अप्रैल की रात पुलिस की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि ‘ड्रीम लैंड बार’ में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिससे आसपास के इलाके में शोर और अव्यवस्था फैल रही थी। बार संचालक मोहम्मद शाहनवाज अपने ग्राहकों को शराब परोसता मिला, और बार में उपस्थित युवक तेज म्यूजिक पर नाचते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने मौके से बार संचालक समेत कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया है और साउंड सिस्टम व बीयर की बॉटल भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। जानिए कौन-कौन हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं –
1. मोहम्मद शाहनवाज, निवासी स्टेशन बजरिया, भोपाल
2. धीरेन्द्र विक्रम, निवासी कमला नगर
3. दिलीप रायकर, निवासी मालवीय नगर
4. राहुल राजपूत, निवासी हबीबगंज
5. बद्दू गुर्जर, निवासी मालवीय नगर
टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरोरिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में जॉन प्रभारी, नगर पुलिस अधिकारी, और अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।