गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और बीएसएफ सीमा चौकी विनय का निरीक्षण किया

गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और बीएसएफ सीमा चौकी विनय का निरीक्षण किया

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्‍मू-कश्‍मीर के तीन दिन के दौरे पर है। उन्‍होंने आज कठुआ जिले में भारत-पाकिस्‍तान सीमा के साथ सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ की अग्रिम चौकी का दौरा किया। यहां पिछले पखवाड़े से पाकिस्‍तानी आतंकियों के साथ व्‍यापक अभियान जारी है। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि गृह मंत्री शाह ने जमीनी स्थिति का मूल्‍यांकन करने के लिए बीएसएफ सीमा आउट पोस्‍ट-बीओपी विनय और कठुआ जिले के हीरा नगर सैक्‍टर का दौरा किया। जम्‍मू फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक शशांक आनंद, जम्‍मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सैन टूटी सहित महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के महानिदेशक नलीन प्रभात और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने गृह मंत्री का स्‍वागत किया। गृह मंत्री शाह रविवार शाम को जम्‍मू पहुंचे। उन्‍होंने शहर के त्रिकूटा नगर क्षेत्र में भाजपा मुख्‍यालय में भाजपा विधायकों, वरिष्‍ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

 

Exit mobile version