शनि के नक्षत्र में मंगल करेंगे प्रवेश

शनि के नक्षत्र में मंगल करेंगे प्रवेश
मंगल ग्रह वर्तमान में अपनी नीच राशि कर्क में विराजमान हैं वहीं 12 अप्रैल को मंगल नक्षत्र भी परिवर्तन कर देंगे। मंगल ग्रहों के न्यायाधीश शनि के पुष्य नक्षत्र में 12 अप्रैल को गोचर कर जाएंगे। शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इन लोगों के धैर्य और योग्यता की कड़ी परीक्षा मंगल लेंगे। आइए जान लेते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें मंगल के पुष्य नक्षत्र में गोचर के बाद सावधान रहना चाहिए।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का पुष्य राशि में प्रवेश करना चुनौतीपूर्ण रहेगा। मंगल आपकी ही राशि के स्वामी है और शनि के नक्षत्र में जाने के बाद करियर क्षेत्र में ये आपको कड़ी मेहनत करवाएंगे। इस दौरान करियर से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। घर परिवार के बीच अपनी बातों को दूसरों पर थोपना भारी पड़ सकता है। आपके करीबी आपके व्यवहार के कारण आप से दूरी बना सकते हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में किसी भी काम कल पर न टालें। माता के स्वास्थ्य का इस राशि वालों को ख्याल रखना होगा।
कर्क राशि
मंगल आपकी राशि में ही विराजमान हैं और पुष्य नक्षत्र में गोचर के बाद कुछ मानसिक परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। अत्यधिक सोच विचार करना आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालेगा। कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंगी लोगों से व्यवहार करते समय शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। वैवाहिक जीवन में गलतफहमियों के कारण नोकझोंक ही सकती है। यात्राओं के दौरान अपने सामान का ध्यान रखें, कीमती वस्तु खो सकती है। जिन बातों से आपको ठेस पहुंचती है वो बातें दूसरों से भी न कहें। धैर्यवान होकर लोगों की बातों को सुने और समझें इससे आप विपरीत स्थिति में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
धनु राशि
मंगल ग्रह आपके अष्टम भाव में हैं। वहीं मंगल का नक्षत्र परिवर्तन भी आपके अष्टम भाव में ही होगी। मंगल के चाल बदलने से आपके धैर्य की कड़ी परीक्षा हो सकती है। मेहनत के अनुसार फल न मिलने से आप बेचैन हो सकते हैं। हालांकि धैर्य बनाए रखेंगे तो आने वाले वक्त में परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी। इस राशि के जातकों की योग्यता की परीक्षा कार्यक्षेत्र में हो सकती है। परिस्थितियां विपरीत होंगी लेकिन अगर आप आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे तो सफलता आपको हासिल होगी। इस दौरान उदर से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर सतर्क रहें। पारिवारिक जीवन में कुछ लोगों से आपके मतभेद पैदा सकते हैं।

Exit mobile version