Home Madhya Pradesh नारी शक्ति सम्मान नेपानगर में प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई को मिला

नारी शक्ति सम्मान नेपानगर में प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई को मिला

बुरहानपुर। देश की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई का आज नेपानगर जागृति कला मंच द्वारा सम्मान किया जा रहा है। नारी शक्ति सम्मान ग्रहण करने के लिए कुछ देर पहले ही तीजन बाई कार्यक्रम स्थल परमानंद गोविंदजीवाला आडिटोरियम पहुंची। उनके साथ जागृति कला मंच के प्रमुख मुकेश दरबार भी मौजूद हैं। तीजन बाई का स्वागत करने विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे थे। तीजन बाई को बग्घी में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इस दौरान 300 से ज्यादा लोक कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।

संस्था के संस्थापक निदेशक एवं इंटरनेशनल डांस काउंसिल सीआईडी यूनेस्को संस्था का यह रजत जयंती वर्ष है। पिछले 25 साल से यह संस्था लोक कला और लोक संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था ने देश की लोक कलाओं को विश्व मंच पर पहचान दिलाने का काम कर रही है। इसके पहले पिछले वर्ष यह सम्मान डा रूमा देवी को और फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की गुरु कला श्री डा लता सुरेंद्र को दिया गया था।

Exit mobile version