पहलगाम हमले में शामिल थे आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबू तल्हा, आदिल गुरी और आसिफ शेख

पहलगाम हमले में शामिल थे आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबू तल्हा, आदिल गुरी और आसिफ शेख
पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन एक्शन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार आगे की रणनीति बनाने में जुटी है। वहीं आतंकियों के बारे में भी जानकारी मिलने लगी है। कुल मिलाकर पहलगाम आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ गए हैं।
आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन
इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश जारी है। सेना ने एक दोपहर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, आतंकियों में 2-3 स्थानीय सहयोगी शामिल थे। इन लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। ये स्थानीय लोग पाकिस्तान से आए 6-7 आतंकियों को वहां लेकर आए, जहां भारत के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते हैं।
आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी सामने आने लगी है। कुछ के नाम भी पता चल गए हैं। हमले का शिकार लोगों के बताए अनुसार स्केच भी जारी किए गए हैं।
अभी आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के स्केच जारी हुए हैं। पता चला है कि हमले वाली जगह 7 आतंकी मौजूद थे। 4 ने हमला किया। अन्य आतंकियों में आदिल गुरी और आसिफ शेख के नाम सामने आए हैं।

Exit mobile version