पहलगाम हमले को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
केंद्रशासित प्रदेश के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को घृणित हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ बर्बर और मूर्खतापूर्ण हमले से मुझे गहरा सदमा लगा है.
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.”
मौत से हुए क्षति की भरपाई संभव नहीं- CMO
जम्मू कश्मीर के सीएमओ कार्यालय की ओर से इस बारे में कहा गया कि हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं. आतंकी हमले में निर्दोश नागरिकों की मौत से हुए क्षति की भरपाई कोई भी धनराशि नहीं कर सकती है. इसके बावजूद जम्मू जम्मू कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है.
सीएमओ ने अपने बयान में कहा है कि पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. जम्मू जम्मू कश्मीर सरकार दुख की इस कठिन समय में आपके साथ है. आतंकवाद हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता.