संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आम नागरिकों के खिलाफ हमले को हर हाल में अस्वीकार्य बताया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि श्री गुटेरेस ने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मंगलवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्करे-तइयबा के एक गुट के आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।