मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाले है। लेकिन पंचायत और निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुट गए हैं। जानकारी मिली है कि कांग्रेस प्रदेश में एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है। इससे बीजेपी के वोट बैंक में भी असर दिख सकता है।
कांग्रेस अब सभी समाजों को साधने में जुट गई है। समाजों के सम्मेलन के जरिए कांग्रेस इन्हें अपने वोट बैंक में तबदील करने में जुटी है। और इसी के चलते कांग्रेस 28 अगस्त को प्रदेश में सिंधी समाज का सम्मेलन करने जा रही है जिसमें सिंधी समाज के प्रबुद्ध जन इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
कांग्रेस के बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी माना जा रहा है। क्योंकि सिंधी समाज बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है। एमपी के इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में सिंधी समाज का प्रभाव मजबूत है। ऐसे में कांग्रेस में बसे इन वोटरों को साधने की तैयारी में जुटती नजर आ रही है।
कांग्रेस इसके अलावा अनुसूचित जनजाति विभाग प्रदेश के 89 आदिवासी विकास खंडों में भी कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसमें आदिवासियों को उनके अधिकारियों के लिए जागरूक किया जाएगा। निकाय चुनाव पंचायत चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस ने इसकी शुरुआत कर दी है। और कमलनाथ खुद मॉनीटिरिंग कर रहे हैं।