पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी मसूद अजहूर के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी मारे गए
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के घर पर हमला किया, जिसमें उसके परिवार के10 सदस्य और 4 करीबी की मौत हो गई. यह हमला भारत की सीमा से 100 किमी दूर हुआ. रिपोर्ट्स में मसूद अजहर की बहन और उनके परिवार के सदस्यों की मौत की बात कही गई है.
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बुधवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के घर पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया. इस हमले में परिवार के 14 आतंकवादी मारे गए.
भारतीय सीमा से 100 किमी दूर पर स्थित मसूद अजहर के घर बहाबलपुर में रात के करीब 1.30 बजे भारतीय सेना ने स्ट्राइक किया. इस स्ट्राइक में मसूद के उस ठिकाने पर बम गिराए गए, जहां उसका पूरा परिवार सोया था.रिपोर्ट में कहा गया है कि बम गिरते ही परिवार के 14 लोग ढेर हो गए. हालांकि, हमले के वक्त घर पर मसूद अजहर मौजूद नहीं था.
परिवार के इन लोगों के मरने की खबर
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, बड़ी बेटी शहीद बाजी सादिया अपने पति और चार बच्चों के साथ घर में सो रहा था.