ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंदौर निगम में हुई बैठक
इंदौर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज सिटी बस कार्यालय में आयोजित पार्षदगण की विशेष बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की वीरता का गौरवपूर्ण उल्लेख करते हुए कहा कि, “पहलगाम में देश के नागरिकों की हत्या और बहनों के सिंदूर को अपवित्र करने वाले आतंकियों को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से करारा जवाब दिया है। इस कार्रवाई ने पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत की ओर उठने वाली हर गलत निगाह का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं सभी पार्षदगण उपस्थित थे।
आगामी परिस्थितियों के प्रति सजगता आवश्यक
महापौर ने सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे सैनिक सजग हैं, लेकिन आंतरिक सुरक्षा के लिए हमें भी नागरिक स्तर पर सतर्क रहना होगा। संभावित आपातकालीन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सिविल डिफेंस की तैयारी पर विशेष बल दिया गया।
सिविल डिफेंस हेतु व्यापक योजना
महापौर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप नागरिकों को आपदा की स्थिति में सुरक्षा एवं सहयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत होटल मालिकों एवं अस्पताल संचालकों के साथ बैठकें आयोजित की गई हैं। आगामी दिनों में मॉक ड्रिल के आयोजन द्वारा आपात स्थिति में आवश्यक क्रियाविधियों का अभ्यास कराया जाएगा। यह जानकारी भी साझा की गई कि किस स्थान पर सायरन बजेगा, किस दिशा से अलर्ट जारी होगा आदि।
वार्ड स्तर पर वालंटियर्स की तैयारी
संदेश प्रबंधन को मजबूत करने हेतु महापौर ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड में कम से कम 10 वालंटियर्स की सूची तैयार रखें, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया।