गुजरात में मंत्री विश्‍वास सारंग की कार दुर्घटनाग्रस्‍त

गुजरात के कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में मध्‍य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। उनकी कार को रांग साइड से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टक्‍कर ज्‍यादा जोरदार नहीं थी। इस हादसे में मंत्री सारंग बाल-बाल बच गए। टक्‍कर की वजह से कार की साइट का हिस्‍सा पिचक गया। मंत्री सारंग गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अपने प्रभार वाले जिले कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

गौरतलब है कि भाजपा संगठन ने गुजरात के बनासकांठा जिले की 4 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी उन्‍हें सौंपी है। वह पिछले कुछ दिनों से गुजरात के चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों में व्‍यस्‍त हैं।

Exit mobile version