Home Administration लाड़ली लक्ष्मी योजना स्वर्णिका के बेहतर भविष्य निर्माण में वरदान साबित होगी

लाड़ली लक्ष्मी योजना स्वर्णिका के बेहतर भविष्य निर्माण में वरदान साबित होगी

भोपाल, प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के सुखद भविष्य को लेकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें जमीनीस्तर पर संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं से प्रदेश के लाखों लोग लाभांवित हो रहे हैं। इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक “लाडली लक्ष्मी योजना” भी है, जो बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर के साथ ही स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से संचालित है।

शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से सीहोर शहर की आकांक्षा तिवारी की बेटी स्वर्णिका तिवारी भी लाभांवित हुई है। आकांक्षा बताती है कि मैंने अपनी बेटी स्वर्णिका का पंजीयन लाडली लक्ष्मी योजना में कराया है, जिससे मुझे अपनी बेटी की शिक्षा एवं विवाह के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार की यह लाडली लक्ष्मी योजना मेरे जैसी अनेक माताओ को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य में मददगार है।

आकांक्षा ने इस योजना को चलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

Exit mobile version