Home Administration सुजलाम् अभियान के तहत भोपाल जिले में 3302 सामुदायिक का निर्माण हुआ

सुजलाम् अभियान के तहत भोपाल जिले में 3302 सामुदायिक का निर्माण हुआ

भोपाल: सुजलाम् अभियान के तहत भोपाल जिले में 3302 सामुदायिक एवं व्यक्तिगत सोकपिट, लीच पिट एवं मैजिक पिट का निर्माण हुआ है। इस निर्माण के चलते अब निस्तार के पानी को धीरे-धीरे जमीन में पहुँचाने में मदद मिलेगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 100 दिवसीय सुजलाम् अभियान के अंतर्गत जिले में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत सोकपिट निर्माण का कार्य कराया गया है। तरल अपशिष्ट् प्रबंधन ग्राम कार्ययोजना अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मद, 15वां वित्तग एवं मनरेगा से चिन्हित कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने की कार्यवाही की गई है।

जिला अन्तरर्गत 1818 लीच पिट, 05  मैजिक पिट तथा 299 सोक पिट  एवं किचिन गार्डन 132 के कार्य कराए गए हैं। जनपद पंचायत बैरसिया के अंतर्गत 605 लीच पिट,  05 मैजिक पिट व 292 सोक पिट एवं किचिन गार्डन 95 तथा जनपद पंचायत फंदा अंतर्गत 1213 लीच पिट, 07 सोक पिट एवं 37 किचिन गार्डन के कार्य किए गए हैं।

सिंह के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त 2021 से 15 फरवरी 2022 तक स्वच्छ भारत मिशन-(ग्रामीण) अंतर्गत सुजलाम अभियान चलाया गया था। अभियान में तरल अपषिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सामुदायिक एवं व्यअक्तिगत सोक पिट का निर्माण जिले में किया गया। ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में तरल अपशिष्टअ प्रबंधन के अंतर्गत सोक पिट निर्माण की संरचनाएं ग्रामीणों के स्वास्थ्य तथा स्वच्छता हित में बेहतर कदम है।

सोकपिट के निर्माण से घरों तथा बसाहट क्षेत्र में बहने वाले गंदा पानी के प्रबंधन हेतु संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। पानी के संचय के लिए सोकपिट अच्छा साधन माना जाता है। सार्वजनिक हैण्ड पम्पों, घरों  एवं  सरकारी संस्थााओं में निस्तार के पानी को सोक पिट के माध्यम से आसानी से गड्ढे के अन्दर पहुँचाया जा सकता है, इससे लगभग 85590 क्यूक.मी पानी धीरे-धीरे जमीन के अन्दर चला जाता है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत बेहतर है तथा भूमिगत जल भी रिचार्ज हो जाता है।

Exit mobile version