‘द इंडिया हाउस’ के शूटिंग सेट पर बड़ा हादसा

‘द इंडिया हाउस’ के शूटिंग सेट पर बड़ा हादसा
मशहुर साउथ एक्टर राम चरण की नई फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर एक गंभीर हादसा हुआ है। हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में शूटिंग के समय एक पानी की टंकी फट गई, जिससे सेट पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस हादसे में एक असिस्टेंट सिनेमेटोग्राफर समेत कई क्रू मेंबर घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शूटिंग के दौरान मची अफरा- तफरी
यह हादसा उस समय हुआ जब सेट पर एक एक्शन सीन की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में समुद्र का सीन शूट होना था जिस वजह से एक बड़ी पानी की टंकी का यूज किया गया था। सीट शूट करते समय अचानक टंकी फटी गई और सेट पर हजारों लीटर पानी फैल गया। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिससे कई लोग घायल हो गए है और फिल्म शूटिंग पर काफी उपकरणों का नुकसान भी पहुंचा।

शूटिंग को बीच में रोका गया
‘द इंडिया हाउस’ के सेट से सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो हुए हैं। जिसमें क्रू मेंबर्स उपकरणों को बचाने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं। सेट पर इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई है लेकिन कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें चोट आई हैं, जिसकी वजह से शूटिंग को रोक दिया गया है। साथ ही इस पूरे हादसे की जांच की जा रही है।

सेट पर सुरक्षा नियमों की होगी जांच
इस हादसे के बाद घायल क्रू मेंबर्स को आनन-फानन में हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असिस्टेंट सिनेमेटोग्राफर समेत सभी क्रू मेंबर्स का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, फिल्म यूनिट के सेट पर दुर्घटना की जांच चल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि टैंक में खराबी कैसे आई और सेट पर सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

भारत की आजादी पर अधारित फिल्म
साउथ अभिनेता राम चरण की फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ आजादी से पहले की भारत की कहानी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और साई मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य किरदार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक राम वामसी कृष्णा है और इस फिल्म को राम चरण के प्रोडक्शन हाउस द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Exit mobile version