इज़रायल ने दिया ईरान सेना के सीनियर जनरल को मार गिराया
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे युद्ध का आज पांचवां दिन है और दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध अब गंभीर होता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं और रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस युद्ध के कारण ईरान में 230 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इज़रायल में 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इज़रायल की तरफ से अब तक ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्टेट मीडिया ब्रॉडकास्टर जैसी जगहों पर हमला किया जा रहा है, तो ईरान की तरफ से इज़रायल के सैन्य ठिकानों के साथ नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इज़रायल ने अपनी सटीक एयरस्ट्राइक्स में अब तक ईरान के कई मुख्य सैन्य अधिकारियों को मार गिराया है और देर रात इज़रायली फिर ऐसा करने में कामयाबी मिली है।
जनरल अली शादमानी ढेर
देर रात इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में ईरानी सेना के जनरल अली शादमानी (Ali Shadmani) की भी मौत हो गई है। शादमानी को हाल ही में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी (Islamic Revolutionary Guard Corps – IRGC) के खत्म-अल-अनबिया मुख्यालय (Khatam al-Anbia Headquarters) के कमांडर पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी क्योंकि इसके पूर्व कमांडर मेंजर जनरल घोलम अली रशीद (Gholam Ali Rashid) की भी इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में शुक्रवार को मौत हो गई थी।