ईरान ने फिर किया सीज़फायर उल्लंघन, इज़रायल पर दागीं मिसाइलें
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध को रोकने का दावा करते हुए अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 12वें दिन इस युद्ध में सीज़फायर लागू करने का ऐलान किया। हालांकि ईरान ने इसे खारिज करते हुए आज सुबह इज़रायल पर 5 राउंड्स में बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और दर्जनों लोग घायल हो गए। हालांकि कुछ देर बाद ट्रंप ने सीज़फायर पर अपडेट देते हुए कहा कि अब दोनों देशों के बीच सीज़फायर लागू हो गया है और इज़रायल ने भी इसे ग्रीन सिग्नल दे दिया। हालांकि लगता नहीं है कि ईरान इतनी जल्दी सीज़फायर का पालन करने वाला है।
ईरान ने फिर किया सीज़फायर उल्लंघन
ईरान ने सीज़फायर लागू होने के कुछ देर बाद ही उत्तरी और मध्य इज़रायल पर मिसाइलें दागते हुए सीज़फायर का उल्लंघन कर दिया। ईरानी मिसाइलों के हमले के बाद अब इज़रायली सेना अलर्ट हो गई है। उत्तरी और मध्य इज़रायल में सायरन बज रहे हैं। लोगों से बम शेल्टर और बंकरों में छिपने को कहा गया है।
इज़रायल ने ईरानी मिसाइल को रोका
सीज़फायर के बावजूद ईरान अपने हमले नहीं रोक रहा और इज़रायल पर मिसाइलें दाग रहा है। इज़रायल की तरफ से भी कुछ मिसाइलों को मार गिराया गया है। अब ईरान को जवाब देने के लिए इज़रायल बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
इज़रायल देगा जवाब!
ईरान के सीज़फायर उल्लंघन के बाद इज़रायली सेना ने ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) के 7वें ब्लॉक के निवासियों को घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। इज़रायल जल्द ही ईरान को सीज़फायर उल्लंघन का जवाब देने की तैयारी में है।