BJP आज मना रही है ‘संविधान हत्या दिवस’

BJP आज मना रही है ‘संविधान हत्या दिवस’
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 25 जून को आपातकाल (Emergency) की 50वीं बरसी को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी। यह दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लागू किए जाने की याद दिलाता है, जिसे बीजेपी भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय मानती है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य नई पीढ़ी को आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों और संवैधानिक मूल्यों के हनन के बारे में जागरूक करना है।

PM मोदी ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, “आज भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक, आपातकाल लागू होने के 50 साल पूरे हो गए हैं। भारत के लोग इस दिन को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाते हैं।”

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल को ‘अन्यायकाल’ करार देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता और सत्ता की भूख का परिणाम था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने ‘आंतरिक अशांति’ का बहाना बनाकर संविधान की हत्या की थी। कांग्रेस आज भी उसी मानसिकता के साथ चल रही है।”

Exit mobile version