Home News Update बारिश के कारण दूसरा वनडे रद्द

बारिश के कारण दूसरा वनडे रद्द

बारिश के कारण दूसरा वनडे रद्

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो

गया है। हैमिल्टन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर

पहले गेंदबाजी चुनी थी। मैच रद्द घोषित किए जाते समय भारत ने 12.5 ओवर

में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। इससे पहले जब टीम इंडिया ने 4.5 ओवर

में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा

था। उस समय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 रन और शुभमन गिल 19 रन क्रीज पर

थे। बारिश के कारण कुछ घंटों का समय बर्बाद हुआ। जब मैच शुरू हुआ तो

मुकाबला 29-29 ओवर का रखा गया। दोबारा मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया

की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन मात्र 3 रन बनाकर पैवेलियन

लौट गए। थोड़ी देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई और आखिरकार मैच रद्द करना

पड़ा। पहले वनडे में मिली हार के बाद भारत सीरीज में 1-0 से पीछे है।

Exit mobile version