महबूबा मुफ्ती का केंद्र को कड़े संदेश

महबूबा मुफ्ती का केंद्र को कड़े संदेश

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर

तीखा हमला किया है। उन्होंने भाजपा पर संविधान को नष्ट करने का आरोप

लगाया है। कहा कि कश्मीर अपने संविधान के माध्यम से देश से जुड़ा है,

लेकिन भाजपा ने संविधान को नष्ट कर दिया है। गौरतलब है कि महबूबा का यह

बयान तब आया है जब 24 घंटे के अंदर उन्हें सरकारी घर खाली करने का नोटिस

दिया गया। बता दें अनंतनाग में उन्हें सरकारी आवास मिला था, जहां वह कई

सालों से रह रही थीं।

 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘देश बीजेपी का नहीं है। जब तक आप कश्मीर मुद्दे

का समाधान नहीं करते हैं, तब तक आप कोई रिजल्ट नहीं देखेंगे, चाहें आप

कितने भी सैनिक यहां भेज दें।’ पीडीपी प्रमुख ने पार्टी के युवा सम्मेलन

को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि जब हमलावर

पाकिस्तान से आए थे, तब तक भारतीय सेना नहीं आई थी। लोगों के हाथों में

बंदूकें नहीं थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने हमलावरों को खदेड़ दिया।’

मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी जानते हैं कि उन्हें कैसे खदेड़ना है।

 

Exit mobile version