Home CM Madhya Pradesh स्मार्ट उद्यान में मुख्यमंत्री चौहान ने पौधे लगाए

स्मार्ट उद्यान में मुख्यमंत्री चौहान ने पौधे लगाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में स्मार्ट उद्यान में आज समाजसेवी और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कदम, कचनार और सारिका इंडिका के पौधे रोपे। कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विन कुमार उपाध्याय, अंशुल तिवारी, अभिलाष ठाकुर, संबल झा, अर्पण सक्सेना और सूर्यकांत चतुर्वेदी ने भी पौध-रोपण किया। फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा के अनेक कार्यों के साथ बौद्धिक विमर्श भी किए जाते हैं।

 

मुख्यमंत्री चौहान के साथ भोपाल के वार्ड 55 की पार्षद श्रीमती अर्चना परमार ने भी पौध-रोपण किया। जितेन्द्र परमार, नारायण सिंह परमार और सूरज परमार भी उपस्थित थे। इन्दौर के निक्की राय ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। उनके साथ धनंजय, लोकेश कोल, अक्षय जोशी एवं सन्नी गवली उपस्थित थे। प्रशांत जायसवाल, पूजा जायसवाल और कार्तिकेय जायसवाल ने भी पौध-रोपण किया। दो वर्षीय बालक कैवल्य भी अपने परिजन के साथ पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण के लिए आए सभी नागरिकों को शुभकामनाएँ दी।

Exit mobile version