Home Kolar News कोलार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा वितरण

कोलार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा वितरण

भोपाल, राजधानी के सबसे तेज विकसित होते श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार रोड उपनगर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर वार्ड हर मोहल्ले में मोहल्ला समितियों, युवा कार्यकर्ताओं की टोलियों द्वारा तिरंगा वितरण किया जा रहा है, आज उपनगर में स्कूली विधार्थियों द्वारा भव्य जागरूकता नारी जोशीलें नारों के साथ निकली गई. जिसमें रहवासियों को भी तिरंगा वितरण किया गया. आयोजन में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहें.

वार्ड 82. की पार्षद ज्योति मिश्रा द्वारा शिर्दिपुराम, मंदाकिनी, सागर प्रीमियम आदि  कॉलोनियों में मोहल्ला समितियों के माध्यम से तिरंगा वितरण की व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही है. कोलार मुख्य मार्ग के परफेक्ट प्लाजा, यशोदा परिसर, गणपति एन्क्लेव, भारत आर्केड के व्यापारियों के बीच सक्रिय पंकज गजभिये ने बताया की आज व्यापारी समिति के सहयोग से बाजार की सभी दुकान पर जाकर तिरंगा वितरण किया और घर-दुकान पर तिरंगा आवश्यक रूप से लगाने का आग्रह किया. व्यापारिक प्रतिष्ठान अनन्या कलेक्शन ज्वेलरी एंड जनरल स्टोर, श्री अबीर जी सम्पूर्ण पूजन सामग्री भंडार, Rashi Collection A fasshion From Street’s of Delhi, Kings man Tailor, Kashi Enterprises Mobile parts & Accssoris, काशी-प्रयाग पूजन सामग्री एवं पान भंडार, संगम ब्यूटी पार्लर, नोडी कलेक्शन किड्स वेयर-रेडीमेड शॉप, Shine N Glow Beauty Parlour, Annu Shree Boutique & Dress Material, ऋषभ किराना एंड जनरल स्टोर, Krishna Pharma, Shivam Stationery & Gift Corner, Deepak hair cutting salon, Rhythm Electronics Sales & Services, Shubh Collection, रामराजा ट्रेडर्स, Shubham Communication, अनन्ता साड़ी, आगारा चाट के संचालकों ने कोलार के अन्य समस्त व्यापारी बन्धुओं, रहवासियों से घर घर तिरंगा लहराने की अपील की.

kolar road bhopal

 

Exit mobile version