प्रधानमंत्री आवास के लाभ से लोग वंचित हो रहे हैं। उक्त बातें मोर आवास -मोर अधिकार” प्रधानमंत्री आवास को लेकर आंदोलन के लिए लोरमी एवं देवरहट मंडल की बैठक में भाजपा विधानसभा के प्रभारी रामकुमार भट्ट ने कही।
उन्होंने साहू धर्मशाला में कहा कि प्रदेश की सभी 11664 ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार के तहत आंदोलन किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर भी पदयात्रा एवं घेराव के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा। हितग्राहियों के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी की गई है. जो आवास पूर्व में बन चुके हैं, परंतु हितग्राहियों को पैसा प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह के अप्राप्त हितग्राही और अपूर्ण हितग्राही की सूची बनाकर मंडल स्तर पर ऐसे लोगों को बैठक में आमंत्रित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि जिन जिन शक्ति केंद्रों में कार्य विस्तार का काम अपूर्ण है कुछ दिनों में जल्दी से पूर्ण करके पुस्तिका जमा करें। पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि अब अंतिम समय है। सरकार की कमियों को उजागर करने का आंकलन हमारे साथ जनता को भी करना है ताकि उन्हें पिछले 15 सालों और बीते 4 सालों का अंतर स्पष्ट देखने को मिलेगा।प्रभारी दीनानाथ केशरवानी ने कहा कि भाजपा अब सड़क की लड़ाई लड़ने जा रही है। इसके 6 दिसम्बर से 20 जनवरी तक चरणबद्ध आंदोलन होगा। हितग्राहियों के पास पहुंचकर उनका आवेदन लेगी और उसे एक साथ राज्य सरकार को सौंपेगी। बैठक में गुरमीत सलूजा, धनीराम यादव धनेश साहू, द्वारिका जायसवाल ने भी संबोधित किया। बैठक में विश्वास दुबे ,दिनेश साहू, रवि शर्मा तितरा सिंह राजपूत,राकेश दुबे,विक्रम सिंह ठाकुर,डा. उदय जायसवाल अन्य उपस्थित रहे।