Home Uncategorized सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की मध्य प्रदेश के एक करोड़...

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की मध्य प्रदेश के एक करोड़ से अधिक लोगों ने शपथ ली

मध्य प्रदेश के एक करोड़ से अधिक लोगों ने शुक्रवार को अविस्मरणीय उत्साह दिखाते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ली। जन-जागरूकता का यह पवित्र कार्य इस आशा के साथ पूर्ण हुआ कि अब सड़क हादसों को न्यूनतम किया जा सकेगा। यह शपथ लेने का आह्वान नईदुनिया और सहयोगी प्रकाशन दैनिक जागरण समूह ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जागरूकता अभियान के तहत किया था।

स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों से लेकर प्रदेश के मंत्रियों, बड़े अधिकारियों ने भी यह शपथ ली। लगभग हर सरकारी विभाग में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक व धार्मिक संगठन भी पीछे नहीं रहे। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के परिसर में पुजारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली। ग्वालियर में शपथ ग्रहण से पूर्व बच्‍चों ने जागरूकता रैली भी निकाली। जबलपुर में जैन समाज के पंच कल्याणक समारोह में मुनि श्री विशुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों, कई शहरों से आए श्रद्धालुओं और युवाओं ने शपथ ली।

Exit mobile version