Home Administration 31 दिसंबर तक चीफ मिनिस्टर्स यूथ इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन

31 दिसंबर तक चीफ मिनिस्टर्स यूथ इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन

चीफ मिनिस्टर यूथ इंटर्नशिप योजना मध्यप्रदेश सरकार की फ्लेगशिप योजना है इस योजना में युवाओं को अपनाकौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान होता है। योजना में युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है।
चीफ मिनिस्टर यूथ इंटर्नशिप योजना में भाग लेने वाले युवाओं जिनकी उम्र 19 से 29 वर्ष तक होनी चाहिए। प्रतिभागियों को पिछले दो वर्ष में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से स्नातक / स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते है। इस योजना में 6 माह की इंटर्नशिप अवधि होती है। प्रत्येक विकासखण्ड में 15 इंटर्न्स और प्रदेश में कुल 4695 युवाओं का चयन किया जाना है। योजना में प्रतिमाह 8 हजार रूपए का स्टाइपेंड दिया जाता है।

Exit mobile version