Home Administration लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के नोडल/सहायक अधिकारी के आदेश जारी

लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के नोडल/सहायक अधिकारी के आदेश जारी

कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2023-24 के कार्य संपादन के लिए नोडल/सहायक अधिकारी के आदेश जारी किए है।
कलेक्टर लवानिया ने संदीप केरकेट्टा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को मानव क्षमता प्रबंधन, मतदान दलों का गठन सेक्टर मजिस्ट्रेट/ऑफीसर की नियुक्ति सामग्री वितरण एवं वापिसी हेतु दल का गठन और मेन पॉवर मैनेजमेंट, मतपत्र पोस्टल वैलेट एवं ईटीपीबीएस का कार्य, मनोज वर्मा संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी गोविंदपुरा को ईव्हीएम प्रबंधन, दिलीप कुमार यादव परिवहन प्रबंधन, कानून एवं व्यवस्था, एमसीसी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह प्रशिक्षण प्रबंधन और स्वीप का कार्य, भूपेन्द्र कुमार गोयल एडीएम, सामग्री प्रबंधन, शिकायत प्रबंधन एवं वोटर हेल्पलाइन, रश्मि सुब्बा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य, ताजवर मुशर्रफ डीआईओ एनआईसी सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीक एवं कम्प्यूटर राइजेशन सायबर सुरक्षा एवं आईटी, अंकित त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रेक्षक, शाश्वत सिंह मीना अपर आयुक्त नगर पालिका निगम कल्याण अधिकारी, रमीला श्रीवास्तव,अधीक्षक भू अभिलेख, मतदाता सूची प्रभारी, आर.के. सिंह, संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय को संचार आयोजना कम्यूनिकेशन प्लान, स्वप्नि शर्मा, जिला पंजीयक जोखिम प्रबंधन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया हैं।
कलेक्टर लवानिया ने लोकसभा एवं विधानसभा के निर्वाचन में नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी और अन्य सहायक के भी आदेश जारी किए हैं।

Exit mobile version