Home Huzur MLA अब दिन दूर नही जब हम अखंड भारत के सपने को साकार...

अब दिन दूर नही जब हम अखंड भारत के सपने को साकार होता देखेंगे – रामेश्वर

rameshwar-sharma

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोपाल की सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक संस्था कर्मके तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है । संस्था के अध्यक्ष विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर हर घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में इस विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार के मदर टेरेसा स्कूल से तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ होगा यहाँ से यह यात्रा संत हिरदाराम नगर बैरागढ जाएगी संत नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए इस यात्रा का समापन सीहोर नाके स्थित झूलेलाल विसर्जन घाट पर होगा । शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर घर तिरंगा अभियान की अपील का ही असर है कि आज भोपाल ही नही अपितु सारा भारत वर्ष तिरंगे के तीन रंगों में रंगा हुआ है। शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के सामने शक्तिशाली देश के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने में सफल हुआ है. आज विश्व में घटित होने वाली किसी भी घटना पर भारत की प्रतिक्रिया का इंतज़ार दुनिया के देश करते है निश्चित रूप से यह करोड़ो भारत वासियो के लिए गौरव की बात है. शर्मा ने कहा की अब वह दिन दूर नही जब अखंड भारत के सपने को हम साकार होते देखेंगे.

25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार से संत हिरदाराम नगर बैरागढ तक निकलने वाली 25 किलोमीटर लंबी इस तिरंगा यात्रा का भोपाल के सैकड़ो स्थानों पर भव्य स्वागत की तैयारी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों, समाज सेवियों, राष्ट्रभक्तो द्वारा की गई है । शर्मा ने बताया कि समाज के हर वर्ग को इस यात्रा से जोड़ना हमारा संकल्प है.

अपील

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हमे यह अवसर प्रदान किया है कि जो तिरंगा कभी शासकीय भवनों, स्कूल कॉलेज में फहराया जा सकता था अब वह तिरंगा हर घर 24 घण्टे फहराया जा सकता है । आज़ादी का 75 वाँ अमृत महोत्सव जब पूरा देश मना रहा है इस अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहराने का अधिकार स्वरूप जो उपहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया है निश्चित रूप से यह अनुकरणीय है । शर्मा ने कहा कि 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान का आवाह्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से किया है । शर्मा ने कहा कि हमे इस अभियान को पूरी तन्मयता के साथ सफल बनाना है ।

25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा का विस्तृत यात्रा मार्ग

14 अगस्त को प्रातः 11 बजे कर्मकी विशाल तिरंगा यात्रा मदर टेरेसा स्कूल मुखर्जी नगर कोलार से प्रारंभ होकर सेमरी जोड़, बैरागढ़ चीचली, डी मार्ट, ललिता नगर, नयापुरा, बीमा कुंज, सर्व धर्म, चुना भट्टी चौराहा, कोलार तिराहा, मैनिट कॉलेज, माता मंदिर, रोशनपुरा चौराहा, बाणगंगा चौराहा, विवेकानंद चौराहा पॉलिटेक्निक, कमला पार्क, शीशमहल, भवानी चौक कर्फ्यू वाली माता, अग्रसेन चौराहा (जिला भाजपा कार्यालय), रॉयल मार्केट, कलेक्ट्रेट कार्यालय, वीआईपी गेस्ट हाउस, फ्लाईओवर से हलालपुर बस स्टैंड, बस स्टैंड संत हिरदाराम नगर, आदर्श मार्ग, साधु वासवानी स्कूल, वाल्मीकि मंदिर, आरा मशीन रोड, कालका चौराहा, शिव मंदिर (चंचल चौराहा), फायर स्टेशन से झूलेलाल विसर्जन घाट (संत हिरदाराम नगर ) पहुँचेगी यहाँ तिरंगा यात्रा का समापन होगा ।

Exit mobile version