सचिन तेंदुलकर के तीन बड़े रिकॉर्ड खतरे में
भारतीय क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर का नाम सम्मान, उपलब्धियों और असंभव रिकॉर्ड्स का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अब समय के साथ उनके कुछ बड़े रिकॉर्ड ऐसे खिलाड़ियों की पहुंच में आते दिख रहे हैं जो लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। चाहे वनडे हो या टेस्ट, तेंदुलकर के ऐतिहासिक आंकड़ों के करीब अब कुछ दिग्गज बल्लेबाज तेज रफ्तार से पहुंच रहे हैं और यही वजह है कि क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हैं कि क्या सचिन के अटूट माने जाने वाले रिकॉर्ड अब टूटने के कगार पर हैं?
घर पर सचिन का यह रिकॉर्ड खतरे में?
भारत में खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में सचिन तेंदुलकर 6976 रन के साथ अभी शीर्ष पर हैं, लेकिन इस लिस्ट में दो और भारतीय खिलाड़ी तेजी से आगे बढ़ते दिख रहे हैं। विराट कोहली अब तक 6562 रन बना चुके हैं और उनकी स्थिरता, फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रिकॉर्ड ज्यादा समय तक सुरक्षित नहीं रहेगा। वहीं, रोहित शर्मा भी 4938 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं और उनके पास भी यह अविश्वसनीय आंकड़ा छूने का मौका है, खासकर 2027 विश्व कप तक उनके खेलने की स्थिति को देखते हुए। वनडे में यह दौड़ सिर्फ रिकॉर्ड की नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के बदलते दौर की कहानी भी है।
100 शतकों के करीब पहुंचे कोहली
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो वनडे में दो शतक लगाकर यह साबित कर दिया कि रनों की उनकी भूख अभी खत्म नहीं हुई है। वह अब भी पहले जैसा दमखम रखते हैं। यही वजह है कि फैंस ‘किंग इज बैक’ के नारे लगा रहे हैं। कोहली वनडे में पहले ही सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और अब उनकी नजर 100 शतकों के रिकॉर्ड पर है। कोहली वनडे में 53 शतक और ओवरऑल 84 शतक लगा चुके हैं। वह शतकों के शतक से 16 शतक दूर हैं। कोहली अब एक ही फॉर्मेट खेलते हैं और 100 शतक तक पहुंचना मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं। साथ ही वह 37 साल के हो चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा 2027 वनडे विश्व कप तक खेलते दिखेंगे। तब तक भारत को ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं। हालांकि, लगातार दो मैचों में दो शतकों ने फैंस के मन में उम्मीदें जगाई हैं। कोहली सचिन को पीछे छोड़ते हुए किसी भी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
