मध्यप्रदेश मे कोहरे के कारण दिल्ली-बिहार से आने वाली ट्रेनें 5 से 8 घंटे लेट

मध्यप्रदेश मे कोहरे के कारण दिल्ली-बिहार से आने वाली ट्रेनें 5 से 8 घंटे लेट

भीषण सर्दी और कोहरे के कारण सुबह का मौसम किसी हिल स्टेशन जैसा होने लगा है। कोहरे के कारण यात्री ट्रेनों के पहिए जाम होने लगे हैं और इसके कारण ट्रेन में यात्रा करने वालों को थोड़ा उनका काम लेट होने के कारण उनका रूटीन गड़बड़ा रहा है। नए साल के पहले दिन से ही कोहरा अपना असर दिखाने लगा है। सुबह दस बजे तक ऐसा लगता है मानो कोहरे की चादर तनी हो। ओस की नमी से घास फूल पत्ती गीली हो जाती हैं। बाहर रखे बाहनों पर सुबह पानी नजर आता है। इस तरह से प्रकृति अब अपने रंग में पूरी तरह से रंगी हुई नजर आने लगी है। हालांकि जनवरी के महीने में अच्छी ठंड पड़ना फसल के लिए अच्छा है और जब जबरदस्त ठंड पड़ेगी तो इसका असर तो नजर आएगा ही। यात्री ट्रेनें खासकर दिल्‍ली और बिहार से आने वाली ट्रेनों का कोहरा रास्ता रोक रहा है जिससे ट्रेनें पांच से आठ घंटे और उससे भी ज्यादा देरी से चल रही हैं।

इस तरह से लेट पहुंचीं सोमवार को ट्रेनें

 

सोमवार को दिल्ली की ओर से आने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो सुबह आठ बजकर चालीस मिनट पर शहडोल पहुंचती है, वह दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। इसी तरह सुबह छह बजे आने वाछह बजे आने वाली उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर शहडोल पहुंची। यही हाल गोंदिया एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस का रहा। दिल्ली, बिहार और भोपाल की ओर से आने वाली और यहां जाने वाली सभी ट्रेनें पांच से आठ घंटे की देरी से चल रही हैं।

Exit mobile version