Home News Update चीनी मीडिया वैश्विक दबाव के चलते छुपा रहा कोविड से मरने वाले...

चीनी मीडिया वैश्विक दबाव के चलते छुपा रहा कोविड से मरने वाले लोगों के आंकड़े

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वैश्विक दबाव के चलते चीनी मीडिया ने अब संक्रमण की गंभीरता को कम बताना शुरू कर दिया है। चीन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे संक्रमण संबंधी आंकड़े संदेह के घेरे में आ गए हैं। यहां कोरोना संक्रमण के फैलने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। अंतिम संस्कार के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसके उलट, चीन ने सोमवार को कोरोना से मरने वाली की संख्या केवल तीन बताई। कम्युनिस्ट पार्टी के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ने मंगलवार को चीनी विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि अधिकांश लोगों में होने वाला संक्रमण पहले की अपेक्षा काफी हल्का है।
बीजिंग स्थित चाओयांग अस्पताल के उपाध्यक्ष टोंग झाओहुई ने समाचार पत्र को बताया कि वर्तमान में बीजिंग के बड़े अस्पतालों में भर्ती केवल तीन से चार प्रतिशत मरीजों की हालत ही गंभीर पाई जा रही है। पश्चिमी चीन के सिचुआन स्थित तियानफू अस्पताल के प्रमुख कांग यान ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में केवल 46 मरीजों को आइसीईयू में भर्ती कराया गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संघाई के झोंगशान अस्पताल के आपातकालीन सभी वार्ड मंगलवार को मरीजों से भरे हुए थे। इसमें ज्यादातर बुजुर्ग थे। स्थिति यह थी कि अस्पताल के गलियारों में भी बेड लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा था। जबकि, बड़ी संख्या में मरीज कतार में खड़े थे।

Exit mobile version