भोपाल, अभी तक विधानसभा चुनावों में हुजूर सीट पर पराजित रही काँग्रेस को मजबूत करने एवं काँग्रेस से जनता को जोड़ने के लिए कमलनाथ द्वारा शुरू करे गये हनुमान चालीस पाठ आयोजन से प्रेरित होकर हुजूर विधानसभा से 17 वर्षो से जिला पंचायत सदस्य के रूप में जुड़े रहे विष्णु विश्वकर्मा ने विधानसभा की सबसे घनी आबादी क्षेत्र कोलार के बीमाकुंज से 21 वेदपाठी ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखनाद किया और संकल्प लिया की हुजूर विधानसभा क्षेत्र के समस्त खेड़ापति श्री हनुमान मंदिरों में 51000 श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में 252 पाठ 224 खेड़ापति हनुमान मंदिर 26 दिन तक होंगे। 51000 श्री हनुमान चालीसा पाठ पूरे होने के बाद 6 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव को भव्य गदा भेंट करने समपर्ण यात्रा के साथ छिंद वाले दादा जी को भेंट कर संकल्प पूरा करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक और प्रदेश कांग्रेस महासचिव विष्णु विश्वकर्मा ने बताया की आज नववर्ष के पहले मंगलवार 3 जनवरी 2023 को कोलार के बीमाकुंज से 51000 श्री हनुमान चालीसा पाठ के लिए प्रकल्प का शुभारंभ कर रहे है। तीन माह से अधिक अवधि के इस प्रकल्प की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी एवं विशेष अतिथि पूर्व मंत्री मुकेश नायक रहें। विशेष आमंत्रित सदस्य अतिथि सचिन वत्स रहे।