Home Kolar News “मां तुझे प्रणाम” कार्यक्रम कोलार में 26 जनवरी को, 6 जनवरी को...

“मां तुझे प्रणाम” कार्यक्रम कोलार में 26 जनवरी को, 6 जनवरी को होगी आयोजन समिति की बैठक

भोपाल, कोलार उपनगर में बढ़ती शीतलहर के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का क्रम चल रहा है आने वाले दिनों में युवा दिवस, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी सहित अंग्रेजी नववर्ष मिलन समारोह होने जा रहे है। वही 2011 से लगातार प्रतिवर्ष होने वाला भारतमाता की आराधना और देशभक्ति से ओतप्रोत कर देने वाला मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम जो कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व 26 जनवरी को मां वैष्णोदेवी उत्सव एवं जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जाता है। समिति के अध्यक्ष राहुल राठौड़ ने बताया कि “मां तुझे प्रणाम” का आयोजन इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर 13 वें वर्ष में और ज्यादा भव्यता से किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतमाता की विशाल महाआरती,देशभक्ति भजन,देशभक्ति नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 6 जनवरी शुक्रवार को मंदाकिनी कॉलोनी में कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरे कार्यक्रम आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा बनाई जाएगी।

Exit mobile version