Home Business News सोने की कीमत में बड़ा उछाल

सोने की कीमत में बड़ा उछाल

सोने की कीमत में बड़ा उछाल

 

अमेरिका में सोने की कीमत में बढ़ोतरी का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। अमेरिका में 2022 में लगभग 14.30 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सोना की कीमत लगातार 10वें सप्ताह तेजी दिखा रही है। ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2023 के सोने के वायदा अनुबंध में 1.38 प्रतिशत साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई और यह 55,730 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 7 दिन में सोने की कीमत में करीब 2.36 फीसदी बढ़ी और 1,865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट का भी कहना है कि चीन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने, यूएस फेडरल के बयानों के असर के बाद एक बार फिर से वैश्विक आर्थिक मंदी का खतरा मंडराने लगा है। इस डर के चलते ही बीते कुछ दिनों में सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है।

प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में रिकवरी की संभावना बहुत कम है। दरअसल बीते कुछ दिनों में अमेरिकी में रोजगार में वृद्धि काफी धीमी हो गई है और मंदी के डर के कारण यूएस फेडरल की ब्याज दर में बढ़ोतरी का शायद बहुत असर देखने को नहीं मिले।

Exit mobile version