Home Administration 9 जनवरी से प्रारम्भ होगा टीबी फ्री डिस्टिक के लिए सर्वे

9 जनवरी से प्रारम्भ होगा टीबी फ्री डिस्टिक के लिए सर्वे

9 जनवरी से प्रारम्भ होगा टीबी फ्री डिस्टिक के लिए सर्वे

 

 

टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल जिले को सब नेशनल सर्टिफिकेशन फ़ॉर टीबी फ्री डिस्ट्रिक्ट हेतु ब्रॉन्ज मैडल प्रदान किए जाने के लिए सर्वे कार्य 9 जनवरी से किया जा रहा है। यह सर्वे लगभग 15 दिन तक शहर की विभिन्न बस्तियों में किया जाएगा।

 

सब नेशनल सर्टिफिकेशन के तहत भोपाल जिले को ब्रांज सर्टिफिकेशन प्रदान किए जाने हेतु सर्वे किया जावेगा। सर्वे भोपाल की लगभग 50,000 आबादी पर किया जावेगा। इस कार्य के लिए 2 सदस्य वाली 10 टीमों का चयन किया गया है। यह सर्वेक्षण सेंट्रल टीबी डिवीजन द्वारा निर्धारित नोडल पर्सन की देखरेख में किया जाएगा।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल ज़िले ने टीबी के नए केस 20 प्रतिशत तक कम किए हैं। जिसके आधार पर भोपाल ज़िले द्वारा ब्रॉन्ज़ सर्टिफिकेशन के लिए नामांकन दाखिल किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा देश से टीबी उन्मूलन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत वर्ष 2015 की तुलना में 2025 तक टीबी के नए केस को 80 प्रतिशत तक कम किया जाना है।

 

सर्वे दल द्वारा 9 से 15 दिन तक टीबी की दवाओं के विक्रय के डाटा सहित चार बिन्दुओं पर प्रमुखता से सर्वे किया जाएगा। जिसमें जिले के 10 हज़ार घरों या 50000 व्यक्तियों का सर्वे, मेडिकल स्टोर के माध्यम से 2015 से आज दिनांक तक टीबी की दवा के विक्रय के आंकड़ों, टीबी मरीजों के रिकॉर्ड की जांच एवं टीबी की जांच के माध्यम से टीबी के नए केस के मिलने की संभावनाओं की जांच की जावेगी। भोपाल के टीबी के मरीजों के पिछले 7 सालों के समस्त रिकॉर्ड वेरीफिकेशन कार्य हेतु एकत्रित किये गए हैं।

 

इस संबंध भोपाल के जिला क्षय अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को पूर्व में उन्मुखीकरण प्रदान किया जा चुका है। फील्ड स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है एवं समस्त कार्यकर्ताओं को मोबाइल ऐप चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उक्त सर्वे में टीबी के अतिरिक्त मधुमेह, एचआईवी, कोविड टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य जानकारियां भी एकत्रित की जावेगी। लोगों में तंबाकू एवं अल्कोहल के सेवन पर भी सर्वे किया जाएगा।

Exit mobile version