Home Administration आंगनबाड़ी के बच्चो को यूनिफार्म वितरित

आंगनबाड़ी के बच्चो को यूनिफार्म वितरित

आंगनबाड़ी के बच्चो को यूनिफार्म वितरित

 

 

कर्मवीर ग्रुप फॉर नेशन सोशल फाउंडेशन ( केजीएन ) द्वारा प्रदेश में पहली बार एक अनोखी पहल करते हुए शनिवार को वल्लभ नगर आंगनवाड़ी पर पंजीकृत बच्चो को मधुबन ग्रुप के सहयोग से यूनिफॉर्म वितरण किए गए । इस उपलक्ष्य पर राजेश गुप्ता ज्वाइंट कलेक्टर, सादिक मोहम्मद खान रिटायर्ड सूबेदार, बिट्टू शर्मा एस एस पी क्राइम ब्रांच, अमर यादव डायरेक्टर मधुबन ग्रुप, धर्मेंद्र अग्रवाल परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास एवम उषा शर्मा सुरवाइजर महिला बाल विकास एवम कर्मवीर ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

 

इस उपलक्ष पर राजेश गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि यूनिफॉर्म बच्चो में अनुशासन एवं समानता की भावना जागृत करता है, उन्होंने कहा कि ये बच्चे भारत का भविष्य हैं एवं वो समय भी कभी आए की हम सब भारत के नाम से जाने जाए हमारे पहले नाम के बाद भारत या भारतीय लिखा जाए । सूबेदार सादिक खान जी ने कहा कि यूनिफॉर्म का सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है अगर आप अपने यूनिफॉर्म का सम्मान करते है तो भविष्य में आप जो भी कार्य करेंगे उसका सही सम्मान एवम अपने कर्तव्यों का पालन कर पाएंगे । साथ ही उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की एवम बच्चों के परिजनों से बच्चों को नियमित रूप से यूनिफॉर्म पहनाने एवम बच्चो को नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र पर शिक्षा हेतु भेजने की अपील की ।

 

इस उपलक्ष्य पर के जी एन टीम से मुन्नवर खान, गौरव बावनकुले, मनीष, हिमांशु, भावना, सपना, कीर्ति, चंद्रिका, सुनील, दया, मुजफ्फर, रजनी, हरविंदर एवम आंगनवाड़ी के सभी कार्यकर्ता एवम सहायिका उपस्थित थे।

Exit mobile version