Home News Update कोहरे के कारण आपस में टकरा रही गाड़ियां

कोहरे के कारण आपस में टकरा रही गाड़ियां

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं और इन दुर्घटनाओं में अभी तक 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 17 लोग गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घना कोहरा बना हादसे की वजह

आगरा-लखनऊ में सड़क हादसा घने कोहरे का कारण हुआ है। खराब मौसम और कोहरे की वजह से हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है। घने कोहरे के कारण रविवार को भी फर्रुखाबाद जिले में ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई थी।

गया में भी सड़क हादसा, 3 की मौत

घने कोहरे के कारण बिहार के गया जिले में भी सड़क हादसे कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। यहां टिकारी मार्ग पर सोमवार की सुबह हाईवा और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चंदौती थाना की पुलिस ने बताया कि 1 मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार थे। घने कोहरे के कारण हाईवा दिखाई नहीं दी और आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हाईवा को जब्त कर लिया है और उसका चालक फरार है।

Exit mobile version