Home News Update श्रीलंका के सामने 374 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका के सामने 374 रनों का लक्ष्य

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। डे-नाइट मुकाबले के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाये। पारी को खास बनाया विराट कोहली ने, जिन्होंने अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया। उनके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी आतिशी पारी खेली। जीत के लिए श्रीलंका को 374 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। श्रीलंका की ओर कसुन रजिता सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवरों में 88 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। टीम इंडिया का पहला विकेट 143 रन से स्कोर पर गिरा, जब शुभमन गिल 70 रन के निजी स्कोर पर शनाका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने 60 गेंद पर 11 चौकों की मदद से ये रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी खुलकर बल्लेबाजी की और 83 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जमाए। इस मैच में विराट कोहली पूरे रंग में दिखे और 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाये, जिनमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल है। टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर ने 28 रनों और केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया।

Exit mobile version