Home Kolar News कोलार सिक्स लेन सड़क निर्माण की रफ्तार फिर पकड़ेगी गति!

कोलार सिक्स लेन सड़क निर्माण की रफ्तार फिर पकड़ेगी गति!

भोपाल, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में आने वाला कोलार तिराहा पर कोलार सिक्स लेन रोड के रास्ते की बाधा को धीरे धीरे हटाना शुरू हो गये है लेकिन अभी पूरे प्रोजेक्ट में कई ऐसे व्यवधान और है जिसे लेकर प्रशासन रास्ते तलाश रहा है। कोलार तिराहा से काली मंदिर तक अब तक आड़े आ रहे 36 मकान और 20 दुकानों को हटा दिया गया है। ये सभी रेस्ट हाउस तिराहे पर थे। जिन्हें हटाने को लेकर पहले भी हंगामा भी हो चुका है। काँग्रेस नेताओं द्वारा इनको न हटाने के लिए धरना भी दिया गया था। इसके बाद पुलिस के साये में इन्हें हटाया जा रहा है। हालांकि, कुछ पट्टे और गैर पट्टे वाले मकान ऐसे भी हैं, जिनमें आधे मकान ही टूटे हैं। इस कारण कई परिवार परेशान हैं। जिला प्रशासन इनका सर्वे करा रहा है। माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट हुजूर विधानसभा में आने वाले कोलार उपनगर की तरफ बढेगा तो और भी कई अतिक्रमण बाधा बनेंगे। हालांकि अफसरों पर दबाव है कि इस प्रोजेक्ट को समयसीमा में पूरा करना है।

222 करोड़ रुपए में बन रहा कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15.10 किलोमीटर लंबा सिक्सलेन शहर के लिये बहुत महत्वपूर्ण है इससे करीब पांच लाख की आबादी को बड़ी राहत मिलने वाली है। अभी गोल जोड़ की तरफ रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है पूरे मार्ग में डेढ़ दर्जन पुल-पुलियाएं भी बनाई जा रही है। गोल जोड़ से डी-मार्ट तक अतिक्रमण को लेकर खास दिकत नहीं है, लेकिन नयापुरा से कोलार गेस्ट हाउस तिराहे तक कई अतिक्रमण है। तिराहे पर झुग्गियां भी बनी हुई हैं। जिसे 15-20 दिन से हटाये जाने का प्रयास जारी है। हालांकि, नोटिस एक महीने पहले ही दिए जा चुके थे। बावजूद शुक्रवार को यहां हंगामा हुआ था और दो पटवारियों से मारपीट की गई थी। हंगामे के बाद प्रशासन ने पुलिस के साये में अतिक्रमण को हटाया। शनिवार और रविवार को सभी अतिक्रमण हटा दिए गए। अभी जिनके निर्माण थे वे अपना सामान उठाने में लगे देखें जा सकते है। सिक्सलेन के लिए 100 फीट के दायरे को क्लीयर किया जा रहा है। जबकि अधिकारियों द्वारा रोड का दायरा 110 फीट बताया जा रहा है।

Exit mobile version