Home Kolar News कोलार में पतंग उत्सव 15 जनवरी को रंग बिरंगी पतंगों से सजेगा...

कोलार में पतंग उत्सव 15 जनवरी को रंग बिरंगी पतंगों से सजेगा आसमान

भोपाल, उपनगर कोलार में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अलौकिक सेवा समिति द्वारा सिल्वर जुबली वर्ष (25 वां) पतंग उत्सव
इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा, उत्सव में पहली बार महिला पतंग खिलाड़ी भी भाग लेंगी, डीजे की धुन पर आसमान में डांस करेंगी, तिल के लड्डू के साथ-साथ विभिन्न प्रकार व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे, विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी बाटेंगे यह कार्यक्रम सुबह 10:30 से प्रारंभ होकर सायं काल तक चलेगा कोलार मेन रोड के मंदाकिनी ग्राउंड, रिलायंस रिटेल के सामने आयोजित हो रहे उत्सव के संयोजक विजय शंकर दीक्षित ने बताया इस बर्फ आयोजन सिल्वर जुबली वर्ष है, 2 वर्षों से कोरोना के कारण यह उत्सव नहीं बनाया जा सका इस बार खिलाड़ी पूरे जोश से भरे हुए हैं, इस आयोजन में चाइना का मांझा तथा पांडा मांझा पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है बच्चे सड़क पर पतंगे ना लुटे, बिजली के तार में पतंग अगर फंस जाती है तो खंबे पर ना चढ़े, बगैर मुंडेर की छत से पतंग ना उड़ाए, उत्सव में शामिल होने के लिए पतंग खिलाड़ी 9826480998 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version