मप्र के विकास को निवेश से देंगे निर्णायक गति – सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 6 लाख 9 हजार 478 करोड़, नगरीय अधोसंरचना में 2 लाख 80 हजार 753 करोड़, खाद्य प्रसंस्करण और एग्री क्षेत्र में 1 लाख 6 हजार 149 करोड़, माइनिंग और उससे जुड़े उद्योगों में 98 हजार 305, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 78 हजार 778 करोड़, केमिकल एवं पेट्रोलियम इंडस्ट्री में 76 हजार 769 करोड़, विभिन्न सेवाओं के क्षेत्र में 71 हजार 351 करोड़, आटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में 42 हजार 254 करोड़, फार्मास्युटिकल और हेल्थ सेक्टर में 17 हजार 991 करोड़, लाजिस्टिक एवं वेयर हाउसिंग क्षेत्र में 17 हजार 916 करोड़, टेक्सटाइल एवं गारमेंट क्षेत्र में 16 हजार 914 करोड़ तथा अन्य क्षेत्रों में 1 लाख 25 हजार 853 करोड़ का निवेश किए जाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन सभी से 29 लाख लोगों को रोजगार मिलने की आशा है।