रोहित ने जन्मदिन पर लिया गणेश पूजन और विशाल प्रसादी वितरण का संकल्प

भोपाल, कोलार उपनगर के भरत आर्केड व्यापारिक परिसर में आयुर्वेद दवाओं के मेडिकल कंसल्टेंट रोहित मिश्रा ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर परिसर में स्थित श्री व्यापार गणेश के दर्शन कर वरिष्ठ व्यापारियों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने हर माह व्यापारियों द्वारा गणेशचतुर्थी पर होने वाली पूजन में शामिल होकर इस बार विशाल प्रसादी वितरण का संकल्प लिया। इस बार 25 जनवरी को शाम 5 बजे से भरत आर्केड व्यापार परिसर में व्यापारियों द्वारा महाभोग और प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version