Home Huzur MLA एमपी विधानसभा चुनाव: हुजूर विधानसभा में जनवरी-2023 के 15 दिनों में ही...

एमपी विधानसभा चुनाव: हुजूर विधानसभा में जनवरी-2023 के 15 दिनों में ही चुनावी हथकंडों ने जोर पकड़ा

भोपाल, भोपाल जिले की सबसे चर्चित विधानसभा हुजूर में चुनावी वर्ष के पहले पाक्षिक में चुनावी गुणाभाग शुरू हो गया है। पहले पाक्षिक में विधायक रामेश्वर शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में हर मंच पर हुजूर विधानसभा में लगातार शुरू हो रहे विकास कार्यो और पूरे हो चुके विकास को गिना रहे है। देश-प्रदेश में हो रहे भाजपा सरकार के जनहितकारी योजना, लाभ को जनता तक पहुँचा रहे है।

वही कांग्रेस से टिकट प्रबल दावेदार जितेंद्र डागा, नरेश ज्ञानचंदानी धार्मिक आयोजन, सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से जुड़ रहे है। सुरेश पचौरी समर्थक विष्णु विश्वकर्मा भी विधानसभा में आने वाले खेड़ापति हनुमान मंदिरों पर हनुमान चालीसा पाठों का आयोजन कर रहे है। दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह फैंस के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल सिंह राठौड़ भी अपने भाजपा विरोधी अंदाज में सोशल मीडिया में बैनर पोस्टर की लड़ाई के साथ 26 जनवरी को होने वाले माँ तूझे प्रणाम को राजनीतिक रंग देने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है। क्षेत्र के सबसे चर्चित नाम श्याम सिंह मीना ने अपनी समाजसेवी छवि के साथ जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है। श्याम सिंह मीना अपनी संरक्षण समिति के द्वारा कोलार कप करा रहे है जिसमे क्षेत्र की 70 टीमों को बुलाया गया है।

Exit mobile version