हर व्यक्ति जब अपने सपनों का घर बनाता है तो अपने नए आशियाने में शुभ मुहूर्त में प्रवेश करना चाहता है ताकि नए घर में उसे किसी भी तरह की दिक्कत न आएं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपना घर तभी खरीद पाता है, जब उसकी कुंडली में योग निर्मित होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ग्रहों और तारों की दशा और दिशा के प्रभाव से जातक की लग्न कुंडली में घर खरीदने का योग बनते हैं। ऐसे में नया घर खरीदने के बाद शुभ समय पर गृह प्रवेश का अनुष्ठान संपन्न किया जाता है तो यह शुभ होता है। हाल ही में 14 जनवरी को खरमास समाप्त हुआ है और शुभ कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। जनवरी और फरवरी माह में कई शुभ कार्य होंगे, जिसमें गृह प्रवेश भी शामिल हैं।
साल 2023 में कुल 35 शुभ मुहूर्त हैं
हिंदू पंचांग के मुताबिक साल 2023 में कुल मिलाकर 35 शुभ मुहूर्त है और इस मुहूर्त में गृह प्रवेश सहित अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं। यहां जानें जनवरी और फरवरी माह में गृह प्रवेश किस किस तारीख को किया जा सकता है।