Home Technology WhatsApp Status Tricks: आपको पता नहीं चलता लोग देंख लेते है आपका...

WhatsApp Status Tricks: आपको पता नहीं चलता लोग देंख लेते है आपका स्टेटस

tech news

Digital News,

Instagram और Facebook Stories की तरह ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) को भी 24 घंटे के लिए स्टेटस अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है। WhatsApp को दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं। WhaysApp Status फीचर की बात करें तो इसी फीचर को 2018 में लॉन्च किया गया था। कोई भी व्हाट्सऐप यूजर किसी दूसरे यूजर का व्हाट्सऐप स्टेटस देख सकता है। उस व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर के बारे में सबकुछ और साथ ही बताएंगे किस तरह आप किसी दूसरे व्हाट्सऐप यूजर का स्टेटस, उसे बताए बिना देख लेते हैं। व्हाट्सऐप स्टेटस को अपलोड करने के बाद यह देखना बेहद आसान है कि किस-किस यूजर ने आपका स्टेटस देखा है। यूजर व्हाट्सऐप स्टेस अपलोड करने के बाद, Status टैब में जाकर, अपलोड किए गए स्टेटस पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद नीचे की तरफ आपको आंख (Eye) जैसा एक आइकन दिखता है अब जिस-जिस यूजर ने आपका स्टेटस देखा होगा, उसका नाम आपको Viewd by लिस्ट में दिख जाता है।

ऐसा भी होता है, स्टेटस अपलोड करने वाले यूजर को यह पता ना लगता है आपने उनका स्टेटस देखा है

Read receipts option

हम सब जानते हैं कि रीड रीसिप्ट फीचर चैट के लिए काम करता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप किसी यूजर को बिना बताए स्टेटस देख सकें तो इसका भी आसान तरीका है।

इसके लिए सबसे पहले Settings > Account > Privacy > में जाएं और फिर ‘Read receipts’ पर टॉगल ऑफ करें।

लेकिन ध्यान रहे कि रीड रीसिप्ट को टॉगल ऑफ करने के बाद आप भी यह नहीं देख पाएंगे कि किसने आपका व्हाट्सऐप स्टेटस देखा है।

Exit mobile version