Home News Update हैदराबाद की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

हैदराबाद की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

हैदराबाद के रामगोपालपेट पुलिस थाना क्षेत्र की एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। दमकल विभाग और अन्य अधिकारी लगातार इस आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अब तक पता नहीं लग पाया है कि किस कारण से यह घटना हुई है।
कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी आग
हैदराबाद ACP विक्रम सिंह मान ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आग लगी है वो एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। एसीपी ने बताया कि एहतियातन आसपास के इलाके को भी खाली कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
एक ही परिवार के छह लोग झुलसे
कुछ दिन पहले ही तेलंगाना के मंचेरियल में भी एक घर में रात को अचानक आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चियों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मकान में आग लगने की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मकान मालिक शिवय्या (50) और उसकी पत्नी पद्मा (45) की मौत हो गई। हादसे में पद्मा की भतीजी मोनिका (23), मोनिका की दो बेटी और एक रिश्तेदार भी मारा गया था।

Exit mobile version