मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, गुलमोहर और अमरुद के पौधे लगाए। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा तथा क्रिस्प के प्रबंध निदेशक डॉ. श्रीकांत बी. पाटिल ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने क्रिस्प द्वारा 8 क्षेत्र में कौशल उन्नयन अंतर्गत प्रशिक्षित 250 विद्यार्थियों से भेंट कर उन्हें पौध-रोपण के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ भोपाल में वित्तीय साक्षरता तथा महिलाओं को बैंक की सामान्य कार्य-प्रणाली से परिचित कराने के लिए कार्य कर रही सानिया मिर्जा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री सचिन पाठक ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। पौध-रोपण में राधा वल्लभ पाठक, ममता पाठक एवं सुप्रिया पाठक सम्मिलित हुए। स्वप्निल सिंह ने अपने पुत्र सम्राट सिंह के जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनकी पत्नी छाया सिंह साथ थी।