हुजूर विधानसभा में कांग्रेस बना रही है राम नाम की लहर
रोशन नेमा (8305411120)
भोपाल, चुनावी वर्ष के शुरुआती महीने में ही कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में जनता से जुड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिये है। सवाल उठ रहा है कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा प्रयास भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा पर क्यों कर रही है?
पिछले 14 माह में रामधुन से लेकर हनुमान चालीसा तक का पाठ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, विधायक जितने के लिए इस विधानसभा के लिए कर गये है।
हुजूर विधानसभा भोपाल जिले की कांग्रेस की जीती हुई वर्तमान सीटों मध्य (बंसल हॉस्पिटल तरफ), दक्षिण-पश्चिम और उत्तर सीट की सीमाओं पर आती है।
गौरतलब है की विधानसभा कलखेड़ा के कलखेड़ा में भूमाफिया के खिलाफ अभियान में कांग्रेस नेता दिग्विजय ने विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कांग्रेसियों के घुटना तोड़ने वाले बयान के जबाव में विधायक बंगला घेरने का निकले थे जिसमें उन्होंने रामधुन की थी।
वही अब कांग्रेस को पुनः मजबूत करने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रही है तब भी कलखेड़ा से 8 किलोमीटर दूर हुजूर विधानसभा में मुगालिया छाप में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभियान की शुरुआत हनुमान चालीसा पुजन-पाठ से की है।
कांग्रेस सरकार में ही मन्नत बाबा की जमीन पर बरखेड़ा अब्दुल्लाह गांव में खुदाई के दौरान हनुमान प्रतिमा मिली थी।
काँग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा पूरी विधानसभा में आने वाली सभी श्री खेड़ापति हुनमान मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ कर रहे है।