पार्षद गुजरती है रोज उसी वार्ड ऑफिस पहुँच मार्ग में सड़क बनाकर, बड़ा गड्ढा भरना भूले ठेकेदार

भोपाल, नगर निगम क्षेत्र और कोलार उपनगर में आने वाले वार्ड 81 का ये गड्ढा जो आप देख रहे है। कोलार डी-मार्ट के गेट पर है यहाँ से 15 मीटर की दूरी पर तहसील ऑफिस है, निगम के जोन अठारह और उन्नीस का ऑफिस है। सड़क से एसडीएम, तहसीलदार, विधायक, पार्षद, निगम अधिकारी रोजाना गड्ढे में हिचकोले खाकर निकलते है। फरवरी माह में विकास यात्रा निकलनी है, क्या है ये दो हजार तेईस की तैयारी?

 

Exit mobile version