भोपाल, 30 जनवरी 2023 को टीटी नगर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभांरभ कार्यक्रम होने जा रहा है, दोपहर 3 बजे से स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
-ःः पार्किंग एवं मार्गःः-
कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्हीआईपी पासधारी वाहन का मार्गः-
– माता मंदिर की ओर से आने वाले वाहन, प्लेटिनियम प्लाजा के बाद के जंक्शन से बायी ओर मुडकर कार्यक्रम स्थल पर पहुचेगें। व्हीआईपी को उतारकर राम मंदिर के आसपास व्हीआईपी पार्किंग (लाड़ली लक्ष्मी वाटिका, माॅडल स्कूल ग्राउण्ड,स्मार्ट सिटी हाट बजार ) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
– न्यू मार्केट की ओर से आने वाले वाहन, टी.टी. नगर थाना जंक्शन से दाये/बाये मुडकर टी.टी. नगर थाना चैराहा से लेफ्ट टर्न कर कार्यक्रम स्थल पर पहुचेगें। व्हीआईपी को उतारकर राम मंदिर के आसपास व्हीआईपी पार्किंग (लाड़ली लक्ष्मी वाटिका, माॅडल स्कूल ग्राउण्ड,स्मार्ट सिटी हाट बजार ) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य वाहन का मार्गः-
– माता मंदिर की ओर से आने वाले (बस) वाहन प्लेटिनियम प्लाजा से बायीं मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेेंगें।
– भारत माता (डिपों ) चैराहा की ओर से आने (बस) वाले वाहन जवाहर चैक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेेंगें।
– रोशनपुरा की ओर से आने वाले (बस) वाहन, जवाहर चैक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेेंगें अथवा प्लेटिनियम प्लाजा से दायीं ओर मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेेंगें।
– रोशनपुरा की ओर से आने वाले(दो-पहिया/चार पहिया) वाहन, रंगमहल चैराहा से बाये मुडकर ,टी.टी नगर थाना चैराहा से दाये मुडकर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें अथवा भारत माता (डिपों ) चैराहा की ओर से आने वाले (दो-पहिया/चार पहिया) वाहन, रंगमहल चैराहा से दाये मुडकर ,टी.टी नगर थाना चैराहा से दाये मुडकर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें ।
आवश्यकतानुसार डायवर्सन व्यवस्थाःः-
प्रतिबंधित मार्गः-
– अटल पथ पर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– कमला नहेरू स्कूल से माडल स्कूल तक,काट्जू अस्पताल से टी.टी नगर स्टेडियम कि ओर मार्ग,राजस्थान मिस्ठान भंडार से टी.टी नगर स्टेडियम कि ओर, टी.टी नगर थाना चैराहा से टी.टी नगर स्टेडियम कि ओर मार्ग पर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– रोशनपुरा चैराहा से अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा एवं इस मार्ग पर लोक परिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन का आवागमन आवश्कतानुसार प्रतिबंधित रहेगा।
– रोशनपुरा चैराहा से रंगमहल चैराहा, जवाहर चैक, भारत माता चैराहा मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा एवं इस मार्ग पर लोकपरिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन का आवागमन आवश्कतानुसार प्रतिबंधित रहेगा।
आम जनता से भोपाल ट्राफिक पुलिस ने अनुरोध किया है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।